साथियों,
आज बड़े दुःख की बात है की हमारे बीच में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वाय.एस.राजशेखर रेड्डी नही रहे।
उनके निधन का संदेश हमें दुखित कर गया.वे गरीबों के सच्चे हितेषी थे.हमारे परम्परगत शिल्पकार समाज के लिए उन्होंने काफी काम किया.आज़ादी के ६० सालों में परम्परागत शिल्पकार समाज के लिए पहली बार रेड्डी जी ने आंध्र प्रदेश में विस्वकर्मा डेवलपमेंट कारपोरेशन बनाया, जिसके माध्यम से राज्य में विस्वकर्मा समाज के लोगों को रोजगार के रूप में जीवित रहने के लिए प्राणवायु मिली.आज इस कारपोरेशन के माध्यम से शिल्पकार समाज के लोग अपने जीवन के स्तर में सुधार ला रहे हैं, तथा ये हमारे शिल्पकार समाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है,
श्री वाय.एस.राजशेखर रेड्डी ने सभी गरीबों के लिए बिना किसी भेद भावः के कार्य किए, अर्टिसन वेलफेयर ओर्गेनेजेसन ने इनसे मिल कर कारपोरेसन बनाने की आवश्यकता बताई थी,जिसे इन्होने सहर्ष स्वीकार किया।और कारपोरेसन बना कर विश्वकर्मा समाज के लिए रोजगार के नये रस्ते का निर्माण किया।
अर्टिसन वेलफेयर ओर्गेनेजेसन इनके आसमयिक निधन पर अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता है, तथा इश्वर से प्रार्थना करता है की इस दारुन दुःख को सहने की शक्ति उनके परिवार को दे.इनका आसमयिक निधन हमारे राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
हम सब इन्हे अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है।
आपका
शिल्पकार
Comments :
एक टिप्पणी भेजें