लोकशाही बीमार पड़ी जनरल वार्ड में,
गरीबों की सांसे दर्ज हैं राशन कार्ड में।
सांसें भी गिनकर उन्हें ही मिलेंगी,
जिनका नाम दर्ज है वोटर कार्ड में।
किसान खुदकुशी कर रहे हैं भुखमरी से
मौत उनकी दर्ज होती है किसान कार्ड में ।
अपने हक की मांग जब करो सरकार से,
पहले नाम दर्ज करवाओ मेमोरी कार्ड में ।
बीमार लोकशाही का इलाज कौन करे,
सुना है डाक्टर व्यस्त है पेन कार्ड में।
आपका
शिल्पकार
बढिया व सामयिक रचना है।बधाई।
VERY GOOD SATAIRE.