देख कुछ गुलाब लाया हूँ तेरे लिए
तोहफे बेहिसाब लाया हूँ तेरे लिए
चश्मेबद्दूर नज़र ना लगे तुझे कभी
इसलिए नकाब भी लाया हूँ तेरे लिए
अभी तो आई अभी ही चली गयी
जिन्दगी कैसे छलती चली गयी
घूँघट उठाया जैसे ही दुल्हन का
बड़ी बेवफा थी बिजली चली गई
मेरे शहर में कई इज्ज़त वाले रहते हैं
लेकिन वो इज्ज़त देते नहीं हैं ,लेते हैं
दो रोटियों का खुशनुमा अहसास देकर
हमारे तन के कपडे भी उतार लेते हैं
शाम से सोचता रहा माज़रा क्या हैं
चाँद हैं अगर तो निकलता क्यूँ नहीं हैं
कब तक रहेगा यूँ ही इंतजार का आलम
क्या नया चाँद कारखाने में ढलता नहीं हैं
तपती धुप में छाँव को तरसती हैं जिंदगी
भागते शहर में गांव को तरसती हैं जिन्दगी
शहर जला था जब से दंगे की आग में लोगो
उस बूढे बरगद की छावं को तरसती हैं जिंदगी
आपका
शिल्पकार
देख कुछ गुलाब लाया हूँ तेरे लिए
तोहफा बेहिसाब लाया हूँ तेरे लिए
चश्मेबद्दूर नज़र ना लगे तुझे कभी
इसलिए इक नकाब लाया हूँ तेरे लिए !!
बहुत खूब ललित जी, रंगीन मूड में लग रहे है आप आज !
बिजली विभाग के खिलाफ फिर आपने शिकायत की कि नहीं?
तपती धुप में छाँव को तरसती हैं जिंदगी
भागते शहर में गांव को तरसती हैं जिन्दगी
शहर जला था जब से दंगे की आग में लोगो
उस बूढे बरगद की छावं को तरसती हैं जिंदगी
बहुत सुन्दर कविता है । बधाई
क्या बात है , लाजवाब .,...............
घूँघट उठाया जैसे ही दुल्हन का
बड़ी बेवफा थी बिजली चली गई
बेहतरीन। बधाई।
kyaa kahne !
mazaa aa gaya..........
waah waah !
तपती धुप में छाँव को तरसती हैं जिंदगी
भागते शहर में गांव को तरसती हैं जिन्दगी
शहर जला था जब से दंगे की आग में लोगो
उस बूढे बरगद की छावं को तरसती हैं जिंदगी
behtreen..........sabhi tarah ke ahsaas ek sath pesh kar diye........bahut khoob.
"मेरे शहर में कई इज्ज़त वाले रहते हैं
लेकिन वो इज्ज़त देते नहीं हैं ,लेते हैं
दो रोटियों का खुशनुमा अहसास देकर
हमारे तन के कपडे भी उतार लेते हैं"
बहुत ही बढिया रचना....एकदम लाजवाब्!
आड्डै ब्लागजगत मैंह बी तो इसे कुछ लोग मिल ज्यांगे :)
कुछ मौसम का असर है ,
कुछ है उनकी नज़रों का कसूर,
आज तो सितम पे सितम ,
नज़रों से ही ढाते जा रहे हैं हुजूर
वाह शर्मा जी ....आज तो बस यही कह सकता हूं सुभान अल्लाह ....