कठपुतली नाचती है
उसके हर ठुमके पर
तालियाँ बजती हजार
होठो पर छाती है स्मित
थिरकते कदमों से
करती है अभिवादन
खेल ख़त्म होते ही
नट खोलता है धागे
अपने पोरों से
बेजान कठपुतलियां
फिर टंग जाती हैं
बरसों पुरानी खूंटी से
बार बार छली जाती हैं
मालूम होते हुए भी
उनके प्राण किसी
और के हाथों में हैं
जो धागे बांध नाचता है
आपका
शिल्पकार
बेहतर जनाब...
aanand aa gaya bhai ji..........
baabe ki jai ho !
सशक्त अभिव्यक्ति।
हम भी कठपुतलियाँ ही हैं बस बेजान नहीं हैं ...
सुन्दर रचना
हमे तो इतना पता है कि इस कठपुतली को बनाता शिल्पकार ही है । अब इस कठ्पुतली और शिल्पकार के ध्व्न्यार्थ समझ लें ।
हम सब कठपुतलियां है ... कभी उस अनदेखे ईश्वर के हाथ, कभी राजनेता के हाथ, कभी अधिकारियों के हाथ तो कभी हालात के हाथ :(
इश्वर के रचे इस खेल में , हम सब कठपुतलियां ही तो हैं ।
गहन भाव लिये बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 22 अक्टूबर 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद! .