कविता
बहुत कठिन है
समोसे खाने से नहीं आती
पहले यूँ ही आ जाती थी
टहलते टहलते कभी भी
कागज न हो चादर पर
लिख लेता चंद लाईने,
कभी तकिए के खोल पर
वो अब मुझसे रुठ गयी
देखकर भी नहीं बोलती
बोलकर भी नहीं देखती
राजा नल के आने पर
बाल्टी लेकर दौड़ता हूँ
बिजलीरानी जाने पर
पैरों से पंखा झलता हूँ
हाथों से मच्छर मारता हूँ
नींद नहीं आती मुई
इस भीषण गर्मी में
कविता कहाँ से आएगी?
शिल्पकार
हम नहीं जानते
कोई बहाना नहीं मानते
समोसा खिलाओ या आलू मटर
चाहे करो कविता से चटर -पटर
जहाँ भी है उसे वहाँ से लाना होगा
राजा नल या बिजली रानी
जिसे ले जाना हो ले जाकर
कविता को मनाना होगा
कागज पर लिखो या चादर पर
हमें तो हमेशा दिखाना होगा
आपके लिये न सही
कविता को हमारे लिये तो आना ही होगा ...
सुमित्रा नंदन ने लिखा था ..
'वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान। निकलकर आँखों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान..।'
थोडी और दिक्कत होगी पानी की .. थोडे और मच्छर काटेंगे .. थोडी और बिजली जाएगी .. नींद और कम आएगी .. तभी कविता बनेगी !!
समोसे की मिर्च
गर्मी बढ़ाएगी
आने वाली नींद भी
लौट जाएगी
बाल्टी लेकर दौड़ो
या पैरो से पंखा झलो
रूठी है मनाना होगा
कोई आये न आये
कविता को आना होगा
और सब आते-जाते रहें कविता आयेगी ही !
(टेनीसन की Men may come & men may go की तर्ज़ पर )
मच्छर मारते रहो कभी तो आएगी ....मुई ..जाएगी कहाँ ...
अब तो आया मानसून...............
अब तो आएगी कविता????????????
:-)
अनु
आयेगी आयेगी....:))
कविता ले कर आ रही है.
बरखा रानी गा रही है.
सादर.
कोमल भाव लिए सुन्दर रचना..
:-)
ऐसे भी आ जाती है कभी-कभी!
इस भीषण गर्मी में
कविता कहाँ से आएगी?
प्रभो ! अब तो सर्दी आ गई ...
अब तो आई ही होगी ?
ललित जी !
प्रतीक्षा है सारे हिंदी ब्लॉगजगत को आपकी नई कविता की …
:)
प्रकट हो जाइए नई रचना के साथ
वैसे भी नई पोस्ट बदले हुए बहुत समय हो गया है …
आशा है सपरिवार स्वस्थ सानंद हैं ...
शुभकामनाओं सहित…
Apna Siddharthnagar Siddharthnagar News Siddharthnagar Directory Siddharth University Siddharthnagar Bazar Domariyaganj News Itwa News Sohratgarh News Naugarh News Get Latest News Information Articles Tranding Topics In Siddharthnagar, Uttar Pradesh, India
Apna Siddharthnagar