शिल्पकार. Blogger द्वारा संचालित.

चेतावनी

इस ब्लॉग के सारे लेखों पर अधिकार सुरक्षित हैं इस ब्लॉग की सामग्री की किसी भी अन्य ब्लॉग, समाचार पत्र, वेबसाईट पर प्रकाशित एवं प्रचारित करते वक्त लेखक का नाम एवं लिंक देना जरुरी हैं.
रफ़्तार
स्वागत है आपका

गुगल बाबा

इंडी ब्लागर

 

एक मुलाकात प्रसि्द्ध कवि ताऊ शेखावाटी जी के साथ...........!

आज ताऊ शेखावाटी जी का सवाई माधोपुर से फ़ोन आया कि वे 7 जुन को मेरे पास पहुंच रहे हैं, तो याद आया कि उन पर एक पोस्ट पेंडिंग है, ताऊ जी के साथ मैने 1998 में नासिक में कविता पढी थी, तब मेरा ताऊ जी से प्रथम परिचय हुआ था। ताऊ जी राजस्थानी के माणीता कवि हैं। मायड़ भाषा में लिखते हैं उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं सैकड़ों सम्मान एवं पुरस्कार मिल चु्के हैं। जब ताऊ जी से मिलने श्याम मंदिर में पहुंचा तो ताऊ जी भी उसी निराले अंदाज में मिले हंसते हुए खिलखिलाते हुए। मेरे साथ-साथ अहफ़ाज रसीद भी पहुंच चुके थे। ताऊ जी से चर्चा हुयी, उन्होने समय मिलने पर अभनपुर आने को कहा। फ़िर रात को उनका फ़ोन आया कि उनकी माता जी तबियत खराब है, वे तुरंत ही वापस जाना चाहते हैं, दुबारा आएंगे तो जरुर रुकेंगे एक सप्ताह्। अहो भाग्य जो उनका सानि्ध्य मुझे प्राप्त होगा। इसी बीच समाचार मिला कि उनकी माता जी का स्वर्गवास हो गया। 94वर्ष की थी।
ताऊ शेखावाटी के नाम से प्रसिद्ध सीताराम जी जांगिड़ का जन्म मन्नालाल जी के घर 17सितम्बर 1942को राम गढ शेखावाटी जिला सीकर राजस्थान में हुआ था। इन्होने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की लेकिन स्वतंत्र लेखन राजस्थानी छंद बद्ध काव्य लेखन में इन्हे महारत हासिल है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान की कक्षा 10वीं 11वीं के अनि्वार्य हिन्दी सहित 12वीं  के पाठ्यक्रम में इनकी रचनाएं पढाई जाती हैं। हास्य के अग्रिम पंक्ति के कवि ताऊ शेखावाटी ने देश-विदेश में कविता पाठ कर मंचों की शोभा बढाई है। दूरदर्शन में इनकी बहुत सारी रचनाएं प्रकाशित प्रसारित हुयी। हाय, तुम्हारी यही कहानी, उपन्यास सहित, बावळा रा सोरठा, मीराँ-राणाजी संवाद, एव हम्मीर महाकाव्य जैसी कालजयी कृतियों का सृजन कि्या । इनके  हेली सतक सवाई से एक रचना प्रस्तुत हैं।

हेली! हेलो पड़याँ

खिलती कळियाँ गळियाँ सौरम, फ़ूट्याँ सरसी ए।
हेली! हेलो पड़याँ
हवेली छूट्याँ सरसी ए॥

मत आँचल री आग अँवेरे
ढलसी जोबन देर-सबेरै
झूठी उलट सुमरणी फ़ेरै
पकतो आम डाळ एक दिन, टूटयाँ सरसी ए।

हेली! हेलो पड़याँ
हवेली छूट्याँ सरसी ए॥

 कंचन काया का कुचमादण!
क्युँ हो री है यूँ उनमादन
हठ मत पकड़ हठीली बादण
लख जतन कर एक दिन लंका लुट्याँ सरसी ए।

हेली! हेलो पड़याँ
हवेली छूट्याँ सरसी ए॥

ढाळ जठीणै ढळसी पांणी
आकळ बाकळ मत हो स्याणी!
डाट्यो भँवर डटै कद ताणी
फ़ूल्योड़ा फ़ूलड़ा जग 'ताऊ' चूंटयाँ सरसी ए।

हेली! हेलो पड़याँ
हवेली छूट्याँ सरसी ए॥

शब्दार्थ
हेली=हवेली=काया आत्मा का घर
हेलो=आवाज देना, जब बुलावा आएगा
छूट्याँ सरसी ए=छोड़ना ही पड़ेगा, बिना छोड़े नही बनेगा


दिल्ली यात्रा 3... मैट्रो की सैर एवं एक सुहानी शाम ब्लागर्स के साथ.......!

Comments :

14 टिप्पणियाँ to “एक मुलाकात प्रसि्द्ध कवि ताऊ शेखावाटी जी के साथ...........!”
Udan Tashtari ने कहा…
on 

ताऊ शेखावाटी से परिचय का आभार.

राज भाटिय़ा ने कहा…
on 

ताऊ शेखावाटी से मिलबाने के लिये आप का धन्यवाद, बहुत अच्छा लगा

Unknown ने कहा…
on 

ताऊ शेखावाटी से परिचय पाकर खुशी हुई

कडुवासच ने कहा…
on 

... शिल्पकार भाई आप भी बहुत पहुंचे हुये हो .... बम बम बम बम ...!!!

Gyan Darpan ने कहा…
on 

ताऊ शेखावाटी से मिलकर घणी ख़ुशी हुई |

honesty project democracy ने कहा…
on 

ताऊ शेखावाटी जी के बारे में और उनके बारे में आपकी भावना को जानकर अति प्रसन्नता हुई | इस व्यक्तिगत भावनात्मक जुड़ाव की जानकारी के लिए आभार !

रवि कुमार, रावतभाटा ने कहा…
on 

हेली पसंद आई...
अच्छी प्रस्तुति...

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…
on 

ताऊ की कविता पढ़ कै घणो आणंद आयो।

drsatyajitsahu.blogspot.in ने कहा…
on 

अहो भाग्य जो उनका सानि्ध्य मुझे प्राप्त होगा


humare bhi aho bhagya.........

M VERMA ने कहा…
on 

ताऊ शेखावटी जी को नमस्कार
परिचय के लिये आभार

सूर्यकान्त गुप्ता ने कहा…
on 

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी आदरणीय ताऊ जी को नमस्कार! ललित भाई को भी सादर अभिवादन सहित शुक्रिया जिन्होने इनका सन्क्षिप्त परिचय यहां दिया।

Unknown ने कहा…
on 

ललित भाई पुरानी यादे ताज़ा कर दी. एक बार कान्ग्रेस के शताब्दी समारोह के क्रम मे राजस्थान के सभी शहरो मे कवि सम्मेलन हुए. तब मै सवाई माधोपुर था. प्रभा ठाकुर उस पूरी कवि सम्मेलन सीरीज की कर्ता धर्ता थी. ताऊ का बेटा हमारा दोस्त था. ताऊ दहेज की समस्या पर एक लम्बी कविता सुन रहे थे और प्रभा ठाकुर बार बार उनको जल्दी से कवित खतम करने को कह रही थी. उनके बेटे को ये बुर लग रहा था तो हमने हर लाइन के साथ तालिया बजबाना शुरू किया तो प्रभा जी को थोडी देर और सहन करना पडा पर फिर उन्होने ताऊ जी को बैठा ही दिया. हमने फिर किसी कवि को नही जमने दिया और इसके लिये सभी दोस्त अलग अलग दिशाओ मे जाके हूट करने लगे. अफ़रा तफ़री इतनी फ़ैली कि २५-३० मिनिट मे ही कवि सम्मेलन समाप्त करना पडा. इसके बाद हर जगह ये कवि सम्मेलन असफ़ल रहे.


आज अपनी वो खुराफ़ात याद आ गई. ताऊ जी को मता जी के निधन पर सम्वेदना.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…
on 

बहुत आभार ताऊ जी के परिचय का.

रामराम.

Asha Joglekar ने कहा…
on 

ताऊ शेकावटी जी का परिच आपके माध्यम से प्राप्त हुआ आपका आभार । ुनकी कविता की भाषा माळवी से काफी मिलती है कविता आध्यात्म का पाठ पढाती है ।

 

लोकप्रिय पोस्ट

पोस्ट गणना

FeedBurner FeedCount

यहाँ भी हैं

ईंडी ब्लागर

लेबल

शिल्पकार (94) कविता (65) ललित शर्मा (56) गीत (8) होली (7) -ललित शर्मा (5) अभनपुर (5) ग़ज़ल (4) माँ (4) रामेश्वर शर्मा (4) गजल (3) गर्भपात (2) जंवारा (2) जसगीत (2) ठाकुर जगमोहन सिंह (2) पवन दीवान (2) मुखौटा (2) विश्वकर्मा (2) सुबह (2) हंसा (2) अपने (1) अभी (1) अम्बर का आशीष (1) अरुण राय (1) आँचल (1) आत्मा (1) इंतजार (1) इतिहास (1) इलाज (1) ओ महाकाल (1) कठपुतली (1) कातिल (1) कार्ड (1) काला (1) किसान (1) कुंडलियाँ (1) कुत्ता (1) कफ़न (1) खुश (1) खून (1) गिरीश पंकज (1) गुलाब (1) चंदा (1) चाँद (1) चिडिया (1) चित्र (1) चिमनियों (1) चौराहे (1) छत्तीसगढ़ (1) छाले (1) जंगल (1) जगत (1) जन्मदिन (1) डोली (1) ताऊ शेखावाटी (1) दरबानी (1) दर्द (1) दीपक (1) धरती. (1) नरक चौदस (1) नरेश (1) नागिन (1) निर्माता (1) पतझड़ (1) परदेशी (1) पराकाष्ठा (1) पानी (1) पैगाम (1) प्रणय (1) प्रहरी (1) प्रियतम (1) फाग (1) बटेऊ (1) बाबुल (1) भजन (1) भाषण (1) भूखे (1) भेडिया (1) मन (1) महल (1) महाविनाश (1) माणिक (1) मातृशक्ति (1) माया (1) मीत (1) मुक्तक (1) मृत्यु (1) योगेन्द्र मौदगिल (1) रविकुमार (1) राजस्थानी (1) रातरानी (1) रिंद (1) रोटियां (1) लूट (1) लोकशाही (1) वाणी (1) शहरी (1) शहरीपन (1) शिल्पकार 100 पोस्ट (1) सजना (1) सजनी (1) सज्जनाष्टक (1) सपना (1) सफेदपोश (1) सरगम (1) सागर (1) साजन (1) सावन (1) सोरठा (1) स्वराज करुण (1) स्वाति (1) हरियाली (1) हल (1) हवेली (1) हुक्का (1)
hit counter for blogger
www.hamarivani.com