आज मरने आ खड़ा है रावण मेरे गाँव का
लम्बा तगड़ा हट्ठा कट्टा रावण मेरे गाँव का
काले काले बादल झमाझम बरस रहे हैं खूब
आसमान से होड़ लेता रावण मेरे गाँव का
आतिशबाजी होगी तो धूर में मिल जाएगा
नेता जी के हाथों मरेगा रावण मेरे गाँव का
बारुद भरी देह पर रंग बिरंगे हैं अलंकरण
आज नहीं कल जलेगा रावण मेरे गाँव का
गुब्बारे और गोलगप्पे की दुकाने है सजी
रावण भाटा में बुलाता रावण मेरे गाँव का
हर बरस होता दसहरा और रावण दहन भी
फ़िर भी नहीं मरता है रावण मेरे गाँव का
लम्बा तगड़ा हट्ठा कट्टा रावण मेरे गाँव का
काले काले बादल झमाझम बरस रहे हैं खूब
आसमान से होड़ लेता रावण मेरे गाँव का
आतिशबाजी होगी तो धूर में मिल जाएगा
नेता जी के हाथों मरेगा रावण मेरे गाँव का
बारुद भरी देह पर रंग बिरंगे हैं अलंकरण
आज नहीं कल जलेगा रावण मेरे गाँव का
गुब्बारे और गोलगप्पे की दुकाने है सजी
रावण भाटा में बुलाता रावण मेरे गाँव का
हर बरस होता दसहरा और रावण दहन भी
फ़िर भी नहीं मरता है रावण मेरे गाँव का